
हिमाचल दस्तक। चंबा
चोरी से पहले चोर ने भगवान को दोनों हाथ जोड़ कर प्रणाम किया फिर नगदी ले उड़ा। जानकारी अनुसार बनीखेत कस्बे के पद्दर स्थित नाग मंदिर में देर रात एक चोर पहले नाग मंदिर में अंदर घुसा फिर उस ने मंदिर में रखे देवता को तीन-चार बार प्रणाम किया और फिर मंदिर के दानपात्र से हजारों की नकदी ले उड़ा।
चोर कितनी नगदी ले गया इसका अभी तक आंकलन नहीं हो पाया है। देर रात की यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नाग मंदिर में पुजारी को सुबह दानपात्र से छेड़छाड़ देखने के बाद चोरी का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। उधर, सीसीटीवी में कैद पूरी वारदात के बाद पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है।