
गैंगरेप मामले पर 10 को स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी CBI
शिमला। कोटखाई गैंगरेप और मर्डर केस से जुड़े पुलिस लॉकअप में हुई सूरज की हत्या मामले पर हाईकोर्ट में आरोपी आईजी जहूर जैदी द्वारा दायर जमानत याचिका की सुनवाई 12 जनवरी तक टल गई है। न्यायाधीश संदीप शर्मा के समक्ष इस मामले की सुनवाई हुई। बहुचर्चित बिटिया मामले में 19 जुलाई, 2017 को आरोपी सूरज की पुलिस लॉकअप में मौत हो गई थी।
इसके बाद CBI ने इस मामले में एफ आईआर दायर की थी। इसके चलते जहूर जैदी सहित अन्य आठ पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। CBI ने इस मामले में v कोर्ट में चालान पेश कर लिया है। मामले पर सुनवाई 12 जनवरी को होगी। गौर रहे कि कोटखाई गैंगरेप और मर्डर केस पर जांच में जुटी सीबीआई 10 जनवरी को प्रदेश हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी।
Comments