
लहूलुहान हालत में पहुुंचाया सीएचसी बंगाणा, लगे दस टांके
पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच की शुरू
हिमाचल दस्तक। बंगाणा
थाना बंगाणा के तहत सुकडिय़ाल गांव में नशे में धुत्त एक युवक अपनी मां पर तेज़धार हथियार से हमला कर दिया। वृद्ध महिला को लहुलूहान हालत में सीएचसी बंगाणा में भर्ती करवाया गया, जहां पर हालत में सुधार आया है। पुलिस घायल महिला की शिकायत पर बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जाँच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात उपमंडल बंगाणा के तहत पंचायत सुकडिय़ाल के गांव एक कमल नशे में धुत होकर घर पहुंचा। किसी बात को लेकर मां और बेटे में कहा-सुनी हो गई। इस दौरान बेटे की पत्नी भी घर पर ही मौजूद थी। कहासुनी होने पर बेटे को मां पर गुस्सा आया और तेज़धार हथियार से मां पर हमला कर दिया। इस हमले में मां लाजो देवी घायल हो गई।
घायल मां को स्थानीय पंचायत प्रधान के सहयोग से सीएचसी बंगाणा प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। जहां पर महिलाा उपचार चल रहा है। अस्पताल में उसके घाव पर दस टांके डॉक्टरों द्वारा लगाए गए। अभी ये सीएचसी में ही उपचाराधीन हैं। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस बेटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्टर-अजय शर्मा, बंगाणा।
यह भी पढ़ें – दूध की सप्लाई ले जा रही वैन लुढ़की, एक की मौत चार घायल
Comments