
सुबह सूर्य उदय से अस्त तक होगा फ्री सफर
सुबह से शाम तक बसों में नहीं लगेगा टिकट
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
भैयादूज पर शुक्रवार को एचआरटीसी की बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा सुविधा होगी। एचआरटीसी की बसों में किसी भी महिला का कोई किराया नहीं लगेगा। चाहे वह महिला लांग रूट पर सफर कर रही हो या फिर लोकल। प्रदेश सरकार ने भी एचआरटीसी प्रबंधन को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार यह निशुल्क यात्रा 9 नवंबर यानी शुक्रवार सुबह सूर्य उदय होने पर और सूर्य अस्त होने तक मिलेगी। निर्देशों के बाद शिमला क्षेत्र एचआरटीसी प्रबंधन ने पूरी तैयारियां की है।
बहनों, माताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करने पड़े। इसके लिए निरीक्षकों की तैनाती की है। साथ ही महिलाओं को हिदायत दी है कि यदि सफर के दौरान किराए से संबंधित कोई भी परेशानी होती है तो बसों में अंकित स्थानीय आरएम नंबर व शिकायत नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। एचआरटीसी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान निरीक्षण टीम का उडऩदस्ता भी निरीक्षण पर रहेगा। ऐसे में महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
भैयादूज पर पूजा व तिलक का यह रहेगा मुहूर्त
सुबह में पूजा का मुहूर्त 9:20 से 10:35
दोपहर में पूजा का मुहूर्त 1:20 से 3:15
संध्या काल में पूजा का मुहूर्त 4:25 से 5:35
शाम के समय पूजा का मुहूर्त 7:20 से 8:40
यह भी पढ़ें – खाई में गिरी बस, एक की मौत, 40 श्रद्धालु घायल
Comments