
कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मार्कंडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हिमाचल दस्तक। केलांग
लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग से कुल्लू के लिए HRTC की बस को कृषि, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री डॉ. राम लाल मार्कंडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त लाहुल स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार धर्माणी भी उपस्थित थे।
HRTC केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 19 दिन पहले केलांग से लोगों के लिए बस सुविधा शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि बीते दिसंबर में भारी बर्फबारी होने के कारण रोहतांग दर्रा बंद होने से बस सेवा बंद कर दी गई थी, जिसे करीब चार माह बाद लोगों को पुन बस सुविधा उपलब्ध होने से राहत मिली है।
निगम के प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि अभी रोहतांग दर्रे पर सड़क मार्ग तंग होने से केवल दो ही बसें चलाई जा रही है। पहली बस सेवा कुल्लू से केलांग के लिए 7.30 बजे प्रात: जबकि केलांग से सुबह 9.30 बजे कुल्लू के लिए बस सेवा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि सड़क हालात सुधरते ही घाटी से सभी रूटों के लिए बस सेवा आरंभ कर दी जाएगी।
Comments