
हिमाचल दस्तक। लडभड़ोल
लडभड़ोल क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों की ड्रोन कैमरे के माध्यम से वीडियो बनाने वाले सुदेश भलारिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक और वीडियो अपलोड़ की है। इस बार उन्होंने हिमाचल की प्रसिद्ध व्यंजन पतरोड़े के बारे में यह वीडियो बनाई है। वीडियो में उन्होंने पतरोड़े बनाने की विधि का शुरु से आखिर तक वर्णन किया है। खास बात यह है कि उन्होंने यह वीडियो अपने गांव रोपडू में बनाई है।
सुदेश भलारिया द्वारा बनाई गई इस वीडियो में ड्रोन के माध्यम से भी शूटिंग की गई है। बरसात के मौसम में लडभड़ोल क्षेत्र के ऊपर मंडराते बादल और धुंध के नजारे को और भी शानदार कर रहे हैं। सुदेश ने बताया कि यह हिमाचल डिश वैसे तो पहले ही इतनी प्रसिद्ध है, लेकिन फिर भी अपने माध्यम से इसे और अधिक प्रसिद्धि दिलाना चाहते हैं। कुछ ही समय में कई लोग इस वीडियो को यूट्यूब पर देख चुके हैं।