
हिमाचल दस्तक, ललित ठाकुर। पधर
आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा पधर उपमण्डल के व्यापारियों की बैठक पधर मे आयोजित की गई। जिसमें व्यापारियों को जीएसटी के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित व्यापार मंडल के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग की राज्य कर सहायक आयुक्त शैलजा शर्मा ने समय पर रिटर्न भरने का आह्वान व्यापारियों से किया है। यदि कोई व्यापारी समय पर राज्य कर रिटर्न नहीं भरता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही का प्रावधान है।
इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की जीएसटी को लेकर ही रही समस्याओं का भी मौके पर समाधान किया और कहा कि यदि आगे भी किसी को जीएसटी से सम्बंधित कोई समस्या आये तो वह उनके मोबाइल पर भी सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार वस्तुओं में अंकित मूल्यों से अधिक उसको नही बेच सकता।
उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का मामला अगर सामने आता है तो उपभोक्ता इसकी शिकायत आवकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों से कर सकता है। इस मौके पर व्यापार मंडल पधर के प्रधान लाभ सिंह, पूर्व प्रधान काहन सिंह ठाकुर, सचिव दूनी चंद, ज्ञान चंद और खेम सिंह बनेर, भाग सिंह आदि भी उपस्थित रहे।