
कहा मच्छयाल को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में ओर ज्यादा किया जाएगा विकसित
अमित सूद,जोगिंद्रनगर। सांसद राम स्वरूप शर्मा ने बाबा मछिन्दर नाथ के प्रांगण मच्छयाल में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्थापित एटीएम का लोकार्पण किया। मच्छयाल में स्थापित इस एटीएम से 5 पंचायतों के 7000 से अधिक लोगो को सीधे तौर पर इसकी सुविधा मिलेगी,वही धार्मिक स्थल मच्छयाल में आने वाले श्रद्धालुओं सहित अन्य पंचायतों के लोगो को भी इसका लाभ मिलेग।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वो सदा प्रयत्नशील रहे हैं। उन्होनें कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में जोगिंद्रनगर के विकास में कोई कमी नही रखी जाएगी। उन्होनें कहा कि आने वाले समय मे बाबा मछिन्दर नाथ प्रांगण में प्राचीन मंदिर के जिर्णोदार के लिए पचास लाख रुपये का प्राकलन पर्यटन विभाग को भेजा गया है। इसकी स्वीकृति मिलते ही मंदिर के नवीनीकरण का कार्य आरम्भ किया जाएगा। उन्होनें कहा कि मच्छयाल में 4 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बायो टॉयलेट का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा होगा। वहीं मच्छयाल में 541 लाख रुपये की लागत से बनने वाले डबल लेन पुल का कार्य भी शीघ्र आरम्भ होगा। जिसके लिए भी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।
उन्होनें कहा कि मच्छयाल में एक अन्य फुट ब्रिज बनाने की योजना पर भी कार्य चल रहा है। आने वाले समय मे मच्छयाल को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में ओर ज्यादा विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों को सांसद निधि के माध्यम से करोड़ो रूपये दिए जा चुके हैं। उन्होनें कहा कि आज पूरे विश्व ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का लोहा माना है। देश की जनता पुन: नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री देखना चाहती है।
इस अवसर पर अंचल प्रमुख पीएनबी हिमाचल व जम्मू कश्मीर दिनेश सक्सेना मंडल प्रमुख पीएनबी मंडी विन्दर कुमार शर्मा,उप मंडल प्रबंधक पीएनबी नवीन कुमार,जिला पदाधिकारी पीएनबी संतोष कुमार सिन्हा,शाखा प्रबंधक पीएनबी बस्सी पावर हाउस रघुनाथ, नप पार्षद जोगिंद्र पाल,बीडीसी सदस्य नेक राम शास्त्री,बीडीसी सदस्या श्री मति पानो देवी,शक्ति केंद्र प्रमुख रमेश कुमार,भाजपा महिला मोर्चा जिला सचिव कुंती ठाकुर,प्रधान ग्राम पंचायत चलहारग सरला देवी,प्रधान ग्राम पंचायत कुठेहड़ा संजय ठाकुर,उप-प्रधान ग्राम पंचायत द्राहल तुलसी राम,उप-प्रधान विजय ठाकुर,संबधित पंचायतों के पंचायत सदस्य,भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शक्ति राणा,मनु शर्मा,अरुण बरठा सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
Comments