
हिमाचल दस्तक। शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ किया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा रद नहीं होगी। कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ केंद्रों पर दिक्कत और विवाद की घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन संबंधित विभाग ने इन्हें सुलझा लिया है। केवल इस आधार पर परीक्षा को रद नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि पटवारी भर्ती के लिए करीब 1200 पदों पर 3 लाख से ज्यादा आवेदक आए थे और 10 हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा हुई। इसमें कांगड़ा जिला के कुछ केंद्रों पर गुस्साए छात्रों ने ओएमआर शीट तक फाड़ दी थी।