
ट्रक जब्त, मालिक के खिलाफ केस दर्ज
हिमाचल दस्तक। सुंदरनगर
सुंदरनगर के सलाह में ट्रक और टिप्पर के बीच भिड़ंत हो गई। गनीमत यह रही कि इसमें जानी नुकसान नहीं हुआ, जबकि ड्राइवर साइड की खिड़की तहस नहस हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर टक्कर मारने वाले ट्रक चालक व ट्रक को जब्त कर लिया है। गौर हो कि सुंदरनगर शहर में गाडिय़ां मनमाने ढंग से चलाई जाती हैं और ट्रैफिक पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है।
न प्रशासन की ओर से और न ही पुलिस द्वारा कोई संज्ञान ट्रैफिक की कु-व्यवस्था पर अभी तक लिया गया, जबकि हर रोज शहर की सीमा में कोई न कोई दुर्घटना घटती रहती है। प्राइवेट बसों के अनाधिकृत स्टॉपेज पर रूकना और बाइक सवारों का ओवर स्पीड सहित बिना हेलमेट के ड्राइव करना, यह सभी ऐसे मामले हैं जो दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं।
पुलिस जानकारी होते हुए भी हाथ पर हाथ रखकर बैठी रहती है। वहीं इस मामले में एसएचओ सुंदरनगर का कहना है कि भिड़ंत में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। ट्रक मालिक पर केस कर दिया गया है और ट्रक को भी बाउंड कर दिया गया है।
Comments