
CM Yogi ने किया योग दिवस का फुल ड्रेस रिहर्सल, योगा डे पर नरेंद्र मोदी करीब 51 हजार लोगों के साथ करेंगे योग
UP के CM Yogi Adityanath और राज्यपाल राम नाइक ने रमाबाई अंबेडकर ग्राउंड में 21 जून को होने वाले योग दिवस के प्रोग्राम को लेकर सोमवार सुबह यहां फुल ड्रेस रिहर्सल किया । हालांकि, इस दौरान उन्होंने योग नहीं किया, लेकिन तैयारियों का जायजा लेने के बाद अफसरों काे जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
बता दें कि International Yoga Day पर होने वाले प्रोग्राम में PM नरेंद्र मोदी करीब 51 हजार लोगों के साथ योग करेंगे। रमाबाई अंबेडकर ग्राउंड पहुंचने के बाद CM Yogi और गवर्नर राम नाईक ने पहले यहां लगाए गए स्टेज को देखा। इसके बाद पूरे योग स्थल का इंस्पेक्शन किया।
वहीं, फुल ड्रेस रिहर्सल के मौके पर योग करने आए लोगों के बीच जाकर योगी और रामनाईक ने अवलोकन किया। अब रमाबाई अंबेडकर स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। 3 किमी तक का पूरा इलाका सील किया गया है। सभी सुरक्षा एजेंसियां हाईअलर्ट की गई हैं।
Comments