ललित ठाकुर।पधर
द्रंग विधानसभा क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन पधर के अंतर्गत विभिन्न महिला मंडलों, युवक मंडलों और स्थानीय लोगों ने पूर्व जिला परिषद सदस्य रवि कांत के नेतृत्व में पधर बाजार में सहायक अभियंता चमन चंदेल के तबादले को रोकने को लेकर एक रोष रैली निकाली।
इस दौरान एसडीएम पधर के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि लोक निर्माण विभाग में कार्यरत एसडीओ चमन चंदेल के तबादले को रद किया जाए।
लोक निर्माण विभाग और प्रदेश सरकार को सहायक अभियंता चमन चंदेल के तबादले को रोकने के लिए लोगों ने दस दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा कि अगर दस दिनों के भीतर तबादला रद नहीं किया गया तो स्थानीय जनता विधायक जवाहर ठाकुर का घेराव करेगी।