मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ, पंचायत प्रधानों को बांटे कपड़े के थैले, ददाहू में आईपीएच के उपमंडल का लोकार्पण
धीरज चोपड़ा। नाहन : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को श्रीरेणुकाजी अंतरराष्ट्रीय मेले के समापन अवसर पर पॉलिथीन मुक्त सिरमौर और किंकरी देवी पर्यावरण पुरस्कार योजना का शुभारंभ किया।
जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा जिले को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। खास बात यह है कि जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा प्रदेश में यह नई पहल की गई है। सीएम ने इस अवसर पर संगड़ाह विकास खंड के पंचायत प्रधानों व पंचायत समिति सदस्यों को कपड़े के थैले वितरित किए। इससे पहले सीएम ने ददाहू में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के उपमंडल का शुभारंभ किया। इस उपमंडल के खुलने से क्षेत्र की 23 पंचायतों के लगभग 50 हजार लोग लाभान्वित होंगे।
उन्होंने शिरगुलधार तथा नाहन तहसील के गांवों के लिए 3.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पेयजल आपूर्ति योजना का भी शुभारंभ किया। इस योजना से क्षेत्र की 4 पंचायतों के 46 बस्तियां लाभान्वित होंगी। इस मौके पर शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, भाजपा के राज्य महासचिव चंद्र मोहन ठाकुर, उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके पु्रथी के अतिरिक्त अन्य भी इस समारोह में उपस्थित थे।
ग्रामीण विकास प्राधिकरण की प्रदर्शनी को पहला स्थान
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और अच्छी प्रदर्शनी के लिए प्रतिभागियों और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रदर्शनी में जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण को प्रथम, शिक्षा विभाग को द्वितीय और आयुर्वेद विभाग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।