एसएफआई ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन, गुणवत्ता में सुधार की मांग
हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : एचपीयू में छात्रों को अच्छी गुणवत्ता वाला खाना नहीं मिल रहा है। ऐसे में छात्रों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इसके अलावा पानी की व्यवस्था न हो से भी छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एसएफआई की विवि इकाई ने शनिवार को एचपीयू के कुलसचिव को खाने की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
एसएफआई के इकाई अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि पिछले लंबे समय से मांग करती आयी है कि विश्वविद्यालय परिसर में जो खाना छात्रों को मुहैया करवाया जाता है, उसकी गुणवत्ता में सुधार किया जाए, लेकिन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगती। उनका कहना है कि हाल ये होगा गया है कि चाय को भी दो भागों में बांट दिया गया। सामान्य व विशेष एक तरफ विवि छात्र परिसर में खाने की गुणवत्ता में आ रही कमी से जूझ रहा है। इसके अलावा उन्होंने मांग उठाई है कि रेट लिस्ट को सभी दुकानों में लगाया जाए व पीने के पानी के लिए एक्वागार्ड की व्यवस्था की जाए।
3 दिन में मांगें नहीं मानीं तो होगा आंदोलन
एसएफआई ने शनिवार को छात्रों की मांगों को लेकर रजिस्टार का घेराव किया। एसएफआई ने मांग कि है कि अगर तीन दिनों के भीतर छात्रों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो एसएफआई की ओर से विवि प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा। इसके लिए विवि प्रशासन जिम्मेवार होगा। हालांकि एसएफआई का यह भी दावा है कि कुलसचिव की ओर से इस बारे में जल्द बैठक करने का आश्वासन दिया गया है।