अनूप शर्मा।बिलासपुर
बिलासपुर में रविवार को एक ही परिवार के 2 बच्चों समेत 5 सदस्यों के सैंपल पॉजीटिव आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 के तहत 66 लोगों के सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे। इनमें से 61 सैंपल नेगेटिव रहे हैं। ये पांच लोग घुमारवीं उपमंडल के हटवाड क्षेत्र के हैं और 31 मई को दिल्ली से लौटे थे। इन सभी को घुमारवीं में ही संस्थागत क्वारंटीन किया गया था, जबकि इस परिवार की एक महिला पहले ही कोरोना पॉजीटिव आ चुकी है। जिला स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि की है।