क्षेत्रीय अस्पताल में आज से शुरू होगी रोगियों के लिए दूध की सेवा, गुरु का लंगर समिति करेगी संचालन
राजीव भनोट।ऊना : क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में सोमवार 19 नवम्बर से प्रतिदिन रोगियों के लिए दूध की सेवा शुरू की जा रही है। रोगियों व उनके परिजनों को अब अस्पताल परिसर में शाम के समय दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। प्राचीन महादेव मंदिर के महंत मंगला नंद महाराज के निर्देश पर यह नई पहल शुरू की जा रही है।
इससे पहले महाराज मंगलानन्द के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में दोपहर का मंगल भोज गुरु का लंगर गत आढाई माह से चलाया जा रहा है। वहीं अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों व उनके परिजनों को स्वास्थ्य में लाभ हो और उनकी जरूरत अनुसार एक समय का दूध उपलब्ध हो, इसके लिए दूध की सेवा को शुरू किया जा रहा है ।सोमवार शाम को 6 बजे से 7 बजे तक दूध की सेवा ।क्षेत्रीय अस्पताल के परिसर में रहेगी प्रतिदिन शाम के समय 1 घंटे के लिए यह सेवा की जाएगी। इसके लिए बकायदा रोगियों को टोकन भी दिए जाएंगे ,ताकि वह टोकन दिखाकर दूध प्राप्त कर सकें। दूध की व्यवस्था रोगियों के लिए ही रहेगी।
वहीं इस दूध के साथ रोगियों के परिजनों के लिए चाय की व्यवस्था भी एक समय के लिए रहेगी ।यह भी दूध के साथ ही वितरण रहेगा। इस सेवा में दूध व चाय का संचालन भी गुरु का लंगर समिति द्वारा किया जाएगा ।इस के लिए गुरु का लंगर समिति ने उसी स्थान का चयन किया है जहां दोपहर का भोज दिया जाता है, ताकि रोगियों को कोई परेशानी दुध व चाय लेने में ना हो। पहले दिन इसकी शुरुआत 20 किलो दूध व चाय के साथ की जा रही है, जरूरत पड़ने पर इसे आने वाले समय में रोगियों की सुविधा अनुसार बढ़ाया जा सकता है ।
महंत मंगला नंद महाराज ने कहा कि रोगियों को दूध की सेवा मिले, इसके लिए गुरु का लंगर समिति इस काम को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि हम सब का प्रयास समाज की जरूरतमंद विभूतियों की सेवा करने में रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि सेवा व सिमरन ही दो ऐसे कदम है जो प्रभु भक्ति की ओर ले करके जाते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु का लंगर को जिला वासियों का सहयोग मिल रहा है, इसी प्रकार दूध व चाय की सेवा को भी सभी का सहयोग मिलेगा ऐसी मैं कामना करता हूं।
गुरु का लंगर समिति के सदस्य दिनेश गुप्ता व अश्विनी जेतिक ने कहां की अस्पताल परिसर में रोगियों व उनके परिजनों के लिए दूध व चाय की सेवा को शुरू किया जा रहा है ।19 नवंबर से यह सेवा प्रतिदिन अस्पताल परिसर में साय के समय 6 से 7 बजे तक रहेगी ,इसके लिए अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों व उनके परिजनों को टोकन गुरु का लंगर समिति के दिए जाएंगे ।टोकन दिखाकर दूध प्राप्त किया जा सकता है।
सेवा भारती व ऊना जनहित मोर्चा भी होंगे सहयोगी
क्षेत्रीय अस्पताल में शुरू हो रही गुरु का लंगर समिति की ओर से दुध व चाय की सेवा में सेवा भारती संस्था ऊना भी अपना सहयोग करेगी। सेवा भारती के पदाधिकारी राजेश पुरी रघु ने कहा कि इस सेवा में यथा संभव सहयोग किया जाएगा ।वहीं ऊना जनहित मोर्चा के चेयरमैन हरिओम गुप्ता ,मास्टर चमन,बलबीन्द्र ,राजकुमार पठानियां,शिव ने कहा कि इस सेवा में मोर्चा भी अपना सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि महादेव मंदिर के महंत मंगला नंद महाराज व गुरु का लंगर समिति की सराहनीय नई पहल है जिसे सब सहयोग करें।