हिमाचल दस्तक।मंडी
सरकाघाट के खरोह का 34 साल का युवक रविवार को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। यह युवक घर पर ही होम क्वारंटाइन था। इसका सैंपल तीन जुलाई को लिया गया था। इसकी ट्रैवल हिस्ट्री पश्चिमी बंगाल की है। वह 23 जून को पश्चिमी बंगाल से वापस सरकाघाट लौटा था। युवक को तब होम क्वारंटाइन किया गया था। इसकी पुष्टि सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने की है।