चंद्र ठाकुर।नाहन
सिरमौर जिले में सोमवार को कोरोना के 6 मामले सामने आए हैं। इनमें 5 गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन और एक कालाअंब का है। गोबिंदगढ़ मोहल्ला से पॉजीटिव आए मामलों में एक 21 वर्षीय युवती, दो 35 वर्षीय पुरुष, एक 47 वर्षीय महिला और एक 48 वर्षीय महिला शामिल हैं। कालाअंब से एक 24 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
इन 6 मामलों के बाद जिले में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। उपायक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है।