-
आर्टस में शिमला की श्रुति कश्यप टॉपर
-
कॉमर्स में सिरमौर की मेघा गुप्ता रही प्रदेश भर में प्रथम
-
साइंस में कुल्लू का प्रकाश कुमार ने झटका पहला स्थान
धर्मशाला :
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा वीरवार को जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। बोर्ड चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया कि जमा दो के तीनों संकायों की परीक्षा में 86633 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 65654 परीक्षार्थी उत्र्तीण हुए तथा 9391 परीक्षार्थी कम्पार्टमेंट घोषित किए गए तथा परीक्षा परिणाम 76.07 फीसदी रहा।
उन्होंने बताया कि इस बार का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की अपेक्षा 14.06 फीसदी अधिक है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा दसवीं व बारहवीं का रिजल्ट सबसे पहले घोषित किया है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों में 43410 छात्र थे, जिनमें से 31439 पास हुए हैं, जबकि 42898 छात्राओं में से 34215 पास हुई हैं। जमा दो के तीनों संकायों में 83 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है, जिनमें 65 छात्राएं और 18 छात्र शामिल हैं।
आर्टस टॉपर
प्रथम : श्रुति कश्यप, 98.2 फीसदी अंक/ शिमला
द्वितीय : सुशांत चौहान, 97.8 फीसदी अंक सिरमौर
तृतीय : आंचल, 97.2 फीसदी अंक, सिरमौर
तृतीय : अमृतांशु, 97.2 फीसदी अंक, शिमला
कॉमर्स टॉपर्स
प्रथम- मेघा गुप्ता- सिरमौर- 97.6 फीसदी
द्वितीय- अंबिका विक्रम- सोलन- 96.8 फीसदी
तृतीय- कनिका शर्मा, हमीरपुर- 96.6 हमीरपुर
तृतीय- कृतिका- ऊना 96.6 फीसदी
तृतीय- सलोनी जोशी- सिरमौर- 96.6 फीसदी
तृतीय : अनामिका, ऊना- 96.6 फीसदी
तृतीय : सिमरन, शिमला, 96.6 फीसदी
तृतीय : निकिता, सिरमौर, 96.6 फीसदी
साइंस टॉपर्स
प्रथम : प्रकाश कुमार, कुल्लू, 99.4 फीसदी
द्वितीय : शुभम जसवाल, ऊना, 99.2 फीसदी
तृतीय : तनीषा, कांगड़ा, 99 फीसदी