तीन बेटियों के बाद पूजा को प्राप्त हुआ पुत्र रत्न
हिमाचल दस्तक, अमित सूद। जोगिंद्रनगर
क्षेत्र की जनता के लिए के लिए आपातकाल में जीवन दायिनी साबित होने वाली 108 एंबुलेंस सेवा 26 वर्षीय पूजा देवी के लिए खुशियों का सबब उस वक्त बन गई जब उसके घर प्रसव के लिए उसे लेने गई 108 एंबुलेंस में ही उसका सफल प्रसव करवाया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात स्पैडू गांव की निवासी पूजा देवी को जब प्रसव कि पीडा हुई तो परिवार द्वारा जोगिंद्रनगर अस्पताल में 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। परंतु अस्पताल पहुंचने से पहले ही पूजा को प्रसव पीडा अधिक हो गई। ऐसें में 108 के काबिल स्टाफ द्वारा एंबुलेंस में ही रात 1.03 मिनट पर उसका सफल प्रसव करवाया गया।
108 के स्टाफ ने बताया कि प्रसव से पहले नवजात शिशु के गले में ऐमिकल कोर्ड लिपटी हुई थी। परंतु बडी ही सूझबूझ व कडी मेहनत का परिचय देते हुए 108 की टीम द्वारा द्वारा सही सलामत तरीके से प्रसव करवाया गया। पायलेट दीप कुमार और ईएमटी प्रकाश ठाकुर ने बताया कि पूजा देवी के घर तीन बेटियों के बाद बेटे का जन्म हुआ।
Discussion about this post