एजेंसी।विशाखापत्तन
मआंध्र प्रदेश के विशाखपत्तनम स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) के परिसर में शनिवार को परीक्षण के दौरान एक क्रेन के गिर जाने से उसकी चपेट में आए करीब 11 लोगों की मौत हो गई। विशाखापत्तनम के जिलाधिकारी विनय चंद ने पत्रकारों को बताया कि मृतकों में चार व्यक्ति एचएसएल के कर्मचारी हैं, जबकि बाकी लोग संविदा कर्मी हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान शिपयार्ड में इस तरह का यह पहला हादसा है।
पुलिस आयुक्त आरके मीणा ने बताया कि हादसा उस समय हआ, जब ये कर्मी क्रेन को खड़ा कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि तीन शवों को निकाल लिया गया है और उनकी पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है। टेलीविजन पर प्रसारित वीडियो में विशाल और 75 टन वजन की क्रेन तेज अवाज के साथ नीचे गिरते दिखाई दे रही है।