अनूप शर्मा। बिलासपुर
बिलासपुर में शनिवार को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के तहत 201 सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे। इनमें 12 लोगों के सैंपल पॉजीटिव आए हैं तथा 142 की रिपोर्ट नेगेटिव रही है।
इन 12 लोगों में 2 पुलिस कर्मचारी श्री नयना देवी से, दो बिलासपुर शहरी क्षेत्र से तथा 8 लोग झंडूत्ता ब्लॉक से संबंधित हैं। उधर, सीएमओ डॉ. प्रकाश दरोच ने कहा कि शनिवार को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के तहत 201 सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे। इनमें 12 लोगों के सैंपल पॉजीटिव आए हैं। उन्होंने बताया कि 142 की रिपोर्ट नेगेटिव रही है, जबकि कुछ की रिपोर्ट आनी शेष है।