हिमाचल दस्तक। गगरेट
पुलिस थाना गगरेट के अंतर्गत गांव लोहारली में 12 वर्षीय बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान भव्य कुमार पुत्र लखविंदर सिंह निवासी कुठेड़ा तहसील घनारी के रूप में हुई है, जो कि अपनी माता के साथ दुकान पर आया हुआ था, जहां पर सड़क किनारे हादसा पेश आ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं टैंपू चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भव्य कुमार सोमवार सुबह अपनी मां के साथ लोहारली में दुकान पर आया हुआ था। मां दुकान पर थी, तो बच्चा साइकल लेकर सड़क पर निकला, तो एक टैंपू ने ओवरटेक के चक्कर में बच्चे को टक्कर मार दी। हादसा में बच्चा टैंपू के नीचे आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गलती टैंपू चालक की बताई जा रही है, जिसने गलत दिशा में जाकर बच्चे को टक्कर मार दी। बच्चे को गगरेट के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे को शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया।
भव्य के पिता पंजाब में एक दवा कंपनी में कार्यरत है। पुलिस ने टैंपू को अपने कब्जे में ले लिया है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।