कपिल वासुदेवा। नगरोटा बगवां
पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को स्थानीय ओबीसी भवन नगरोटा बगवां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 126 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया। पूर्व मंत्री जीएस बाली और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी मानसिंह ने युवाओं का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव रघुवीर बाली ने भी रक्तदान किया। जीएस बाली ने रक्तदान करने वाले युवाओं को उपहार देकर कर सम्मानित किया। गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते इस बार जीएस बाली के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बाल मेले का आयोजन नहीं किया गया। इसलिए जीएस बाली ने जन्मदिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया तथा पूरे विधानसभा क्षेत्र में लोगों को तीन-तीन फलदार पौधे बांटे जा रहे हैं। चौधरी मान सिंह ने कहा कि लगभग 26 पंचायतों में वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया और शेष बची पंचायतों मे तीन-चार दिन में पूर्ण कर दी जाएगा। टांडा मेडिकल कॉलेज से रक्तदान लेने के लिए आई हुई टीम में डॉ. सौरभ शर्मा, डॉ. विकास नायर, डॉ. पंकज कुमारी, डॉ. अशोक, डॉ. अंकुर, डॉ. अनुराग व डॉ. आशीष ने अपनी सेवाएं दीं।