चंद्र ठाकुर। नाहन
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से वीरवार को घोषित जमा दो के परीक्षा परिणाम में सिरमौर जिले के 8 छात्रों ने मेरिट में स्थान बनाया है। वाणिज्य संकाय में सिरमौर जिले के 3 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान हासिल किया है। राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय नाहन की छात्रा मेघा गुप्ता ने पूरे हिमाचल में 488 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां की छात्रा निकिता शर्मा और करियर एकेडमी पब्लिक स्कूल नाहन की सलोनी जोशी ने 483 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
कला संकाय में मेरिट में चार छात्रों ने स्थान बनाया है। गवर्नमेंट शमशेर सीनियर सेकंडरी स्कूल नाहन के छात्र सुशांत चौहान ने 489 अंक प्राप्त कर मेरिट में दूसरा स्थान हासिल किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग की छात्रा आंचल ने 486 अंक प्राप्त कर मेरिट में तीसरे स्थान पर रही। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन की छात्रा रितिका और जिला के दुर्गम क्षेत्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनीधार के छात्र कपिल वर्मा ने 480 अंक हासिल कर मेरिट में आठवां स्थान हासिल किया।
इसके अलावा विज्ञान संकाय में आदर्श विद्या निकेतन नाहन की इना शर्मा ने 490 अंक लेकर आठवां स्थान प्राप्त किया है। गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व दसवीं की वार्षिक परीक्षा में भी दूसरे स्थान पर रहने वाले सुशांत चौहान के भाई शगुन चौहान ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया था, जबकि आठवें स्थान पर रहने वाली रितिका के भाई नवीन ने दसवीं कक्षा में आठवां स्थान प्राप्त किया था।