सोमी प्रकाश भुवेटा। चंबा
चंबा शहर में शुक्रवार को फिर से एक साथ 13 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से नौ उसी धड़ोग मोहल्ले के हैं, जहां से बुधवार को सोलह मामले सामने आए थे। बता दें कि 10 लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार सुबह आ गई थी, जबकि तीन की रिपोर्ट शाम के वक्त आई है।
सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि 13 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें नौ धड़ोग, जबकि दो चर्च मोहल्ले से ताल्लुक रखते हैं। इसके अलावा एक सीआईएसएफ जवान के परिवार की एक सदस्य है, जबकि एक आर्मी जवान कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।