वरिष्ठ संवाददाता, शिमला
सरकारी स्कूलों में प्रीसिंपल व हैडमास्टर पर जल्द फैसला होने वाला है। 2016 से प्लेसमेंट के आधार पर बने 1400 प्रीसिंपल को रेगुलर करने का प्रोसेस शिक्षा विभाग ने शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी बार फाइल शिक्षा सचिव को भेज दी है। बताया जा रहा है कि अभी तक प्लेसमेंट के आधार पर बने प्रीसिंपल को सभी वित्तीय लाभ बैक डेट से दिए जाएंगे। वहीं भविष्य में होने वाली प्रीसिंपल प्रमोशन रेगुलर बेस पर की जाएंगी।
शिक्षा विभाग ने इस बाबत सरकार से मंजुरी मांग ली है। शिक्षा सचिव देवेश कुमार के पास प्रीसिंपल की फाइल है। बता दे कि अभी तक प्लेसमेंट के आधार पर हो रही प्रीसिंपल प्रमोशन से शिक्षकों को कोई लाभ नहीं हो रहा था। फिलहाल अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। जल्द 2016 से अभी तक स्कूलों में प्लेसमेंट पर कार्यरत प्रीसिंपलों के रेगुजलाईजेशन के ऑर्डर हो जाएंगे।
वहीं शिक्षा विभाग में हैडमास्टर प्रमोशन भी होनी है। शिक्षा विभाग ने लगभग 300 हैडमास्टर प्रमोशन का पैनल भी तैयार कर दिया है। इसमें टीजीटी से हैडमास्टर करीब 150, व टीजीटी से लैक्चरर बनने वाले शिक्षक भी 150 के करीब हैडमास्टर बनने है। शिक्षा अधिकारियों का ूमानना है कि एक हफ्तें के अंदर हैडमास्टर प्रमोशन की सूची को भी जारी कर दिया जाएंगा। उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा ने हैडमास्टर प्रमोशन व प्रीसिंपल के रेगुलाईजेशन को लेकर पुष्टि की है।