अमित सूद,जोगिंद्रनगर।
मण्डी में 19 जनवरी को हुए आर्मी जीडी परीक्षा में जोगिंद्रनगर एथलैटिक्स कोचिंग सैंटर के 150 युवाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कोचिंग सैंटर के प्रतिभावान युवाओं का शुक्रवार को जोरदार स्वागत किया गया। खेल मैदान में युवाओं के पहुंचते ही सहयोगी युवाओं ने उनका जोरदार अभिनंदनकिया।
प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर को भी उनके शिष्यों के द्वारा विशेष सम्मान देकर नवाजा गया। बाद में दिनभर खेल मैदान में डीजे की धुनों में युवाओंं ने नाचकर जश्न मनाया। इस अवसर पर जोगिंद्रनगर एथलैटिक्स कोचिंग सैंटर के खेल प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर ने बताया कि आर्मी जीडी परीक्षा में जोगिंद्रनगर एथलैटिक्स कोचिंग सैंटर के 176 बच्चों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से 150 होनहार बच्चों का भारतीय सेना के लिए चयन हुआ है । उन्होंने कहाकि बड़े हर्ष की बात है जोगिंद्रनगर एथलैटिक्स कोचिंग सैंटर के होनहार बच्चों ने कोचिंग सैंटर का जोगिंद्रगनर सहित हिमाचल का नाम रोशन किया है।
कोच गोपाल ठाकुर ने बताया कि आज के युवाओं को उनकी मंजिल तक पहुंचाना ही उनके जीवन का उद्देश्य है। खेल मैदान में
खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण देना उनकी प्राथमिकता रही है। गोपाल ठाकुर ने बताया कि अब तक उनसे प्रशिक्षण हासिल कर एक हजार से अधिक युवा व युवतियां भारतीय सेना, पुलिस और अन्य उच्च विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जोगिंद्रनगर एथलैटिक्स कोचिंग सैंटर के ्र के लिए गर्व की बात है कि इस कोचिंग सैंटर के युवा व युवतियां नित नए आयाम स्थापित कर अपना भविष्य संवार कर देश की सेवा कर रहे हैं। गोपाल ठाकुर ने ने सभी युवाओं व उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।