पंकज ठाकुर/ हैप्पी जामरा। ज्वालामुखी
शक्तिपीठ ज्वालामुखी में श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढऩे लग पड़ी है। रविवार को 1500 श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका और पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए। रविवार को ज्वालाजी मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं में से 1100 बाहरी राज्यों से आए थे।
पिछले दस दिनों की बात करें तो संख्या करीब पांच हजार तक श्रद्धालु आज तक मंदिर में माथा टेक चुके हैं। हालांकि प्रशासन ने इंतजाम तो कर रखे हैं , लेकिन अब खतरा भी बढऩे लगा है।
मंदिर अधिकारी जगदीश शर्मा का कहना है कि ट्रस्ट की तरफ से इंतजाम किए गए हैं। हम विचार कर रहे हैं कि माथा टेकने के समय को सुबह नौ बजे से बदलकर सुबह 6 बजे किया जाए ताकि कोरोना की गाइडलाइन का सही ढंग से पालन हो सके और श्रद्धालुओं को भी किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े।