हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 14वें वित्तायोग ने हिमाचल को 4000 करोड़ के बजाय 18 हजार करोड़ की मदद की थी। अब 15वें वित्तायोग से भी हिमाचल को अच्छी मदद मिलेगी। इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ 15वें वित्तायोग के पास हमने मजबूती से पक्ष रखा है। वह शिमला के रिज मैदान पर पूर्ण राज्यत्व दिवस स्वर्ण जयंती कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
नड्डा ने याद दिलाया कि हिमाचल को मिला विशेष श्रेणी राज्य का दर्जा कांग्रेस की यूपीए सरकार ने छीन लिया था। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोबारा बहाल किया है। इसके तहत आर्थिक पैकेज भी हिमाचल को मिला। पीएम मोदी का विशेष आशीर्वाद जिस तरह हिमाचल प्रदेश की जनता पर बना रहा है और इस देवभूमि से उनका जो विशेष स्नेह रहा है, उससे हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश विकास की नित नई कहानियां लिखता रहेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शिमला में सुपर स्पेशियलिटी हो, मंडी, चंबा, बिलासपुर और ऊना में मेडिकल कॉलेज हों, कैंसर इंस्टीट्यूट हो। बिलासपुर में एम्स हो या फिर ऊना में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर हो, हिमाचल प्रदेश ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी प्रगति की है, जिसकी कुछ समय पूर्व कल्पना भी संभव नहीं थी। इसी तरह हमारी साक्षरता दर 36 फीसदी से बढ़कर 86 फीसदी हो गई है। शिशु मृत्यु दर में बड़ा सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बन रहे हैं और घर में बिजली, पानी पहुंचाए जाने के साथ-साथ शौचालयों का निर्माण हो रहा है।
जयराम सरकार ने विकास को नया आयाम दिया
नड्डा ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार ने विकास को नया आयाम दिया है। उन्होंने एक ओर आयुष्मान भारत के साथ-साथ हिमकेयर योजना की शुरुआत की जिससे कि प्रदेश के हर नागरिक को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल रहा है तो वहीं उन्होंने दूसरी ओर उज्ज्वला योजना के साथ-साथ उन्होंने गृहणी सुविधा योजना को शुरू किया, जिससे महिलाओं को लकड़ी के धुएं से आजादी मिली। जेपी नड्डा ने कहा कि इतिहास में कुछ क्षण ऐसे अमूल्य होते हैं जो स्वयं से तय नहीं किए जाते। यह सौभाग्य से मिलता है। आज हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें इस महान क्षण का साक्षी होने का अवसर मिल रहा है।
उन्होंने हर एक हिमाचलवासी को ध्यान दिलाते हुए कहा कि अंधकार का अनुभव करने से ही उजाले की इज्जत होती है। इसलिए हमें यह नहीं भूलना है कि किन संघर्षों से गुजरते हुए हमने प्रदेश में विकास की ये मंजिल पाई है। अटल टनल की चर्चा करते हुए नड्डा ने कहा कि अटल जी ने दूर की सोचते हुए अटल टनल का शिलान्यास किया था। बाद में जब वे एक बार मनाली आये थे तो उन्होंने कहा था कि अटल टनल के शिलान्यास का पत्थर उनके दिल पर पत्थर के रूप में गढ़ा हुआ है।
हम सबने कहा था कि अटल टनल तैयार होगा। कांग्रेस की यूपीए सरकार के 10 वर्षों तक अटल टनल पूरा नहीं हो पाया, लेकिन जब नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने तेज गति से इस कार्य को आगे बढ़ाया और अटल टनल का शुभारंभ भी हुआ। यह हमारी सहूलियत के साथ साथ देश की सुरक्षा के लिए भी उपयोगी है। विगत 50 वर्षों में हिमाचल ने विकास की बहुत बड़ी यात्रा की है और इसमें सभी मुख्यमंत्रियों का योगदान रहा है।