एजेंसी।काबुल
अफगानिस्तान के पूर्वी क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से कम से कम से 16 लोगों की मौत हो गई एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। नंगरहार्न प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोज्ञानी ने कहा कि खेवा जिले में बाढ़ आई है।
उन्होंने कहा कि घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए। खोज्ञानी ने कहा कि क्षेत्र में राहत कार्य के लिए एक दल भेजा गया है। प्रवक्ता ने कहा कि अचानक आई बाढ़ से दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए।