सोमी प्रकाश भुवेटा। चंबा
चंबा जिले में बुधवार को एक साथ 17 कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। इनमें 16 कोरोना मामले शहर के एक ही मोहल्ले के हैं। इनकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन इस मोहल्ले का एक व्यक्ति रविवार रात कोरोना पॉजीटिव निकला था। उसकी सर्जरी होनी थी और एहतियात के तौर पर उसके सैंपल जांच को लिए गए थे।
इस व्यक्ति के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों के सैंपल जांच को लिए गए थे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुरमीत कटोच ने बताया कि जिले में 17 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें 16 शहर के धड़ोग मोहल्ले के हैं, जबकि एक ग्रामीण इलाके का है।