कमल शर्मा। शाहतलाई
नगर पंचायत तलाई व कोटधार की 2 पंचायतों में शनिवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। क्षेत्र में कोरोना के मामलों की संख्या बढऩे से क्षेत्र के लोगों की चिंताएं बढऩे लगी हैं। वहीं फायर ब्रिगेड झंडूता ने शुक्रवार शाम को शाहतलाई में पॉजिटिव आए हुए लोगों के घर, बरामदे, आंगन व घर को सेनिटाइज किया।
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत तलाई में हर दिन आ रहे कोरोना पॉजिटिव के मामलों के चलते शाहतलाई में आमजन आने-जाने से कतरा रहे हैं वहीं स्थानीय दुकानदार भी अपने धंधे को चौपट होता देकर मायूस होने लगे हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना कोरोना महामारी के चलते पहले ही धंधा चौपट हो गया है, जबकि रही-सही कसर सरकार ने रविवार के दिन बाजारों को बंद करके पूरी कर दी है।
इस संदर्भ में खंड चिकित्सा अधिकारी अरविंद टंडन ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढऩा चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें होम आइसोलेट कर दिया है, वहीं क्षेत्र से लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति को हल्का बुखार या फिर सर्दी जुकाम हो तो नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र मे जांच करवाएं।