एजेंसी। नई दिल्ली
भारत में कोविड-19 के एक दिन में 18,522 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले मंगलवार को बढ़कर 5,66,840 हो गए। इनमें से 418 और लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,893 हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए आंकड़ों के अनुसार तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में करीब चार हजार मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के मामले अब दिल्ली से अधिक हो गए हैं। वहीं, कर्नाटक में ।,100 से अधिक मामले सामने आने के बाद वहां भी संक्रमण के मामले हरियाणा
और आंध्र प्रदेश से अधिक हो गए हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 5,200 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद वह कोविड-19 संक्रमण के मामलों की सूची में शीर्ष पर है। इस दौरान दिल्ली में 2,084 मामले सामने आए।
देश में 2,15,125 लोगों का इलाज जारी है और 3,34,821 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर चला गया है। अधिकारी ने कहा, मरीजों के ठीक होने की दर 59.07 प्रतिशत है। कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है। देश में लगातार सातवें दिन कोविड-19 के 15,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। देश में एक जून से अभी तक 3,76,305 मामले सामने आए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 29 जून तक देश में कुल 86,08,654 लोगों की कोविड-19 जांच की गई, जिनमें से 2,10,292 लोगों की जांच सोमवार को की गई।