मास्को: रूस में पूर्वी साइबेरिया में सर्दी के कारण जम चुकी एक नदी में बस के गिर जाने से 19 लोगों की मौत हो गई। बस में 40 से अधिक लोग सवार थे।
हादसा पूर्वी साइबेरिया के जबाइकाल्सकी क्षेत्र में हुआ जब क्यूंगा नदी पर बने पुल को पार करते समय बस का एक टायर फट गया।
जबाइकाल्सकी क्षेत्र के गवर्नर कार्यालय ने एक बयान में कहा कि हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हुए हैं।
घटनास्थल के वीडियो से पता चलता है कि बर्फ में तब्दील नदी की सतह पर गिरकर बस का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।