हिमाचल दस्तक। झंडूता
राजकीय उच्च पाठशाला बलघाड़ में जाली हस्ताक्षर कर स्कूल के सरकारी खाते से बैंक से पैसे निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज शिकायत मेें राजकीय हाई स्कूल मुख्यापक श्याम लाल धीमान और टीजीटी नरेश कुमार ने बताया कि पाठशाला के मुख्याध्यापक के यूको बैंक से अवैध धनराशि निकाली गई है।
मुख्याध्यापक श्याम लाल धीमान के अनुसार स्कूल के सरकारी खाते से पैसे निकालने की जानकारी 11 फरवरी 2021 को पता चली। जब उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग बिलासपुर ईमेल के माध्यम से उक्त संख्या में ओबीसी छात्रवृत्ति की 6000 हजार रुपये की राशि डालने की जानकारी प्राप्त हुई। मुख्याध्यापक ने बताया कि इस खाते के बारे में उन्हेें और न ही स्कूल के किसी अन्य कर्मचारी की इसकी जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि इस बैंक खाते से मिली जानकारी के अनुसार तत्कालीन मुख्याध्यापक सुरेन्द्र पाल चड्ढा के हस्ताक्षर से 31 जुलाई 2013 को यूको बैंक झंडूता में खोला गया था।
उन्होंने बताया कि उन्होंने 20 दिसंबर 2018 को बलघाड़ स्कूल में मुख्याध्यापक का कार्यभार संभाला था तो उस समय से लेकर 11 फरवरी 2021 तक इस खाते की कोई भी जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि जब बैंक से पास बुक प्राप्त की तो ज्ञात हुआ कि एक जनवरी 2020 को 25100 रुपये की निकासी उनके कार्यलय के दौरान सुरेन्द्र पाल चड्ढा द्वारा स्कूल की मोहर के इस्तेमाल और हस्ताक्षर कर निकाली गई है।जबकि सुरेन्द्र पाल चड्डा 8 फरवरी 2018 को स्कूल से स्थानांतरित हो गए थे। जिस कारण यह राशि निकालना अवैध है।
पुलिस ने बहरहाल 409, 420एके तहत मामला दर्ज किया है।उधर, डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।