बिलासपुर
जिला की बरमाणा पुलिस ने HRTC BUS में सवार दो युवकों से 5.90 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े 9 बजे बरमाणा पुलिस टीम ने चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नाका लगाया था। इसी दौरान चंडीगढ़ से मनाली जा रही एक एचआरटीसी बस को चैकिंग के लिए रोका गया।
बस का निरीक्षण करने पर दो युवकों से 5.90 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान चिराग यादव निवासी गजनोआ डाकघर रंधाड़ा तहसील बल्ह जिला मंडी व साहिल निवासी दखयूत डाकघर दधोल जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों को चिट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।