नरेंद्र मंडी
मंडी में हनोगी माता मंदिर के पास सुबह-सबेरे एक बड़ा हादसा पेश आया है। पहाड़ी में से चट्टान के गिरने से खड़ी गाड़ी टाटा 407 न0 PB 11BW-6192 और मंडी से कुल्लू की तरह आ रही गाड़ी न0 HP 23B-6517 टाटा 407 चट्टान के नीचे आ गई। जिससे दोनों गाड़ियों के चालकों की दबने से मौत हो गई। उपर HP 23B-6517 टाटा 407 गाडी में बैठे कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। सूचना मिलने के बाद राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया। गाड़ी पर गिरे पत्थरों को हटाया जा रहा है। थाना प्रभारी निरिक्षक ललित महन्त पुलिस बल के साथ, तहसीलदार औट रमेश राणा व मन्दिर कमेटी के सदस्य भी मौके पर पहुंचे। दबे शवों को निकाला जा रहा है।