रमेश शर्मा। रामपुर बुशहर
रामपुर में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना कोरोना के दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को शोब्दी व ननखड़ी क्षेत्र में 2 व्यक्तियों की कोरोना से मौत होने का समाचार मिला है।
जानकारी के अनुसार शोब्दी का एक 65 वर्षीय और ननखड़ी क्षेत्र से भी एक 78 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। इनमें से एक होम आइसोलेट था, तो दूसरे की मौत महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी रामपुर में हुई।
ADVERTISEMENT
Discussion about this post