कमल शर्मा शाहतलाई।
शाहतलाई पिछडा क्षेत्र कोटधार की ग्राम पंचायत सलवाड़ मे रविवार को आयुर्वेदिक विभाग के सौजन्य से एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिवर में कोटधार क्षेत्र के 200 मरीजों ने अपने स्वास्थया की जांच करवाई। इस शिवर मे नेत्र, शल्य, होम्योपैथी, पंचकर्मा, मैडिसन सहित अन्य विशेषज्ञों ने मरीजों के स्वास्थय जांचने के पश्चात मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं ।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यादवेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस शिवर मे आंखों , वी पी व जोडों की दर्द के ज्यादा मरीज आए । उन्होंने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा सिर्फ बीमारियों को ही ठीक नहीं करती, बल्कि यह मनुष्य को जीवन जीने की कला भी सिखाती है। आयुर्वेद चिकित्सा प्रकृति का अनमोल तोहफा है। हजारों वर्षों से चली आ रही आयुर्वेद की चिकित्सा मनुष्य के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह देश ही नहीं, विदेशों में भी अपनाई जाती है।
इस शिवर मे जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी जामीर खान चंदेल, डाक्टर सरला (होम्योपैथी),डॉक्टर आंचित सागर (आंख ) डाक्टर पंकज ठाकुर,(शल्य), डाक्टर दीपिका(पंचकर्मा),डाक्टर सुनिता(मैडिसन) ,डाक्टर प्रोमिला, सहित कई विशेषयज्ञ मौजूद थे। वंही सलवाड पंचायत के उपप्रधान संजय कुमार ने बताया कि पिछड़ा क्षेत्र में आयुर्वेदिक विभाग ने शिवर लगाने का कार्य किया वह सरहानीय है।उन्होंने कहा कि सलवाड क्षेत्र अति दुर्गम क्षेत्र है ऐसे स्थानों पर आयुर्वेदिक शिवर लगवाने के लिए बर्तमान विधायक जीतराम कटवाल के सदा त्रणी रहेंगे।