चंद्र ठाकुर। नाहन
सिरमौर जिले में सोमवार को कोरोना के 21 मामले सामने आए हैं। इनमें 20 गोविंदगढ़ मोहल्ला नाहन और एक कालाअंब का है। पॉजीटिव आए मामलों में 9 पुरुष व 12 महिलाएं हैं। इनकी उम्र 13 से 72 वर्ष के बीच है। मोहल्ला गोविंदगढ़ में 20 मामलों के अलावा कालाअंब से एक 24 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
सिरमौर जिले में अब कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 110 हो गई है। इनमें एक्टिव मामले 70 हंै। 33 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि सात माइग्रेटिड केस हैं। मोहल्ला गोविंदगढ़ में सोमवार को 20 नए मामले आने से बाद यहां पर संक्रमित लोगों की संख्या 58 पहुंच चुकी है। उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है।