विजय शर्मा / सुंदरनगर
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के वह की धार में विधायक राकेश जामवाल ने 28 लाख की लागत से बनने बाले केंद्रीय पशु औषधालय को लोगों को समर्पित किया, इसके अलावा 40 लाख से बनने बाले स्कूल भवन का भी शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब से हिमाचल में जयराम ठाकुर की सरकार बनी है तब से लेकर आज तक अढ़ाई वर्ष के समय में विकास की धारा विधानसभा क्षेत्र में बह रही है। विधायक राकेश जमवाल का कहना है कि सिविल अस्पताल सुंदरनगर में आंखों के ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लेस 12 लाख रुपए की लागत से फेको मशीन स्थापित कर दी है । उन्होंने कहा है कि पहले यह ऑपरेशन हाथों से किए जाते थे और लोगों को काफी समय तक अस्पताल में रहना पड़ता था। लेकिन अब इस तकनीक से आंखों के ऑपरेशन होने से लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सुंदर नगर को 24 घंटे पानी देने के लिए 22 करोड़ की स्कीम का शुभारंभ भी जल्द किया जाएगा।