देवेंद्र गुप्ता। थुनाग
सराज में एक दिन में कोरोना के 23 मामले सामने आए हैं। इनमें 22 मामले मुख्यमंत्री की गृह पंचायत मूहराग के खुनागी गांव में सामने आए हैं। एक मामला बगस्याड से है। 22 मामले कुछ दिन पहले पॉजीटिव आए दो मीट विक्रेताओं के प्राथमिक संपर्क हैं।
एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि थुनाग का कोविड केयर सेंटर भरा है। इसलिए इन्हें अन्य कोविड केयर सेंटर पर शिफ्ट किया जाएगा। मूहराग पंचायत के प्रधान तेजेंद्र ठाकुर ने बताया कि पंचायत स्कूल में ही आइसोलेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं।