हिमाचल दस्तक ब्यूरो। सुंदरनगर
उपमंडल सुंदरनगर में नगर परिषद के 4 कर्मियो सहित 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेट कर दिया गया है। जानकारी देते हुए सीएमओ मंडी डॉ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सुंदरनगर में 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें और घर से निकलते ही मास्क का प्रयोग करें ताकि कोरोना महामारी को जल्द से जल्द हराया जा सके।