जय प्रकाश। संगड़ाह
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भट्यूडी के समीप कार दुर्घटना में 27 वर्षीय सेना के जवान की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार जवान कार में नौहराधार से राजगढ़ की तरफ जा रहा था कि भट्यूडी के पास कार करीब 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी। कार में मौजूद गांव भट्यूडी के जवान दिनेश पुत्र सोहन लाल (उम्र 27 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। इसी गांव के कार चालक मान सिंह मामूली चोटें आई है। हादसे के बाद दिनेश को व मान सिंह को तुरन्त सीएचसी नौहराधार लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि, दिनेश कुमार वर्ष 2013 में भारतीय सैना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में वह श्रीनगर में डोगरा रेजिमेंट में कार्यरत थे तथा एक माह की छुट्टी पर घर आए थे। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जा चुका है। पुलिस द्वारा दुर्घटना की जानकारी श्रीनगर व कसौली स्थित डोगरा रेजिमेंट बटालियन को भेज दी गई है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, मामले की तहकीकात जारी है। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, तहसीलदार नौहराधार को मृतक के परिजनों को राहत राशि जारी करने को कहा गया है।