देवेंद्र गुप्ता।सुंदरनगर
सुंदरनगर के एमएलएसएम कॉलेज में 2850 बच्चों ने पंजीकरण करवाया है। कोरोना महामारी के चलते इस बार ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए कॉलेज में पंजीकरण हो रहा है। इसकी वेरिफिकेशन करने के बाद ऑनलाइन फीस भरी जा रही है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य विवेक ने बताया कि आपदा की वजह से एडमिशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। इसमें पंजीकरण से लेकर फीस भरने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक बीए, बीएससी और बीकॉम की क्लासेज के लिए पंजीकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि एडमिशन प्रक्रिया चल रही है।