मुनीष सूद। जयसिंहपुर
जयसिंहपुर के कुटाहण में चरस तस्करी के आरोप में पकड़े गए आरोपी राजेंद्र पाल को लंबागांव पुलिस ने बुधवार को पालमपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। गौरतलब है कि मंगलवार को लंबागांव पुलिस जब गश्त पर रही थी तो कुटाहण के पास चबूतरे पर बैठा राजेंद्र पाल पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस ने जैसे ही युवक को पकडऩे की कोशिश की तो कि युवक ने भागते-भागते अपनी जेब से एक पुडिय़ा निकालकर झाडिय़ों मे फेंक दी। पुलिस ने आरोपी को धर दबोच लिया। वहीं दूसरी और युवक द्वारा झाडिय़ों में फंेकी गई पुडिय़ा को उठाकर देखा तो उसमे 41.21 ग्राम चरस निकली। एसएचओ अश्विनी शर्मा ने बताया कि आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।