जय प्रकाश। संगड़ाह
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव चाढऩा के पॉजीटिव शख्स के संपर्क में आए क्षेत्र के 40 लोगों में से 3 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बुधवार को क्षेत्र में कुल 42 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 36 लोगों के सैंपल जहां पीएचसी चाढऩा में ही हुए, वहीं शामरा पंचायत के अन्य 5 लोगों के सैंपल कोविड सैंपलिंग बूथ संगड़ाह में लिए गए थे।
इसके अलावा गांव भराड़ी में मौजूद कोविड मरीज का भी बुधवार को सैंपल लिया गया था। बीएमओ संगड़ाह डॉ. यशवंत ने बताया किए बुधवार को लिए गए 42 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट शुक्रवार को मिली। इनमें 4 पॉजीटिव पाए गए।
ब्लॉक में इससे पहले केवल 2 कोरोना पॉजीटिव मरीज थे। उन्होंने कहा किए पॉजीटिव पाए गए चारों लोगों को पहले ही क्वारंटीन किया गया था। 4 में से 3 लोग पॉजीटिव शख्स के कांटेक्ट में आए थे, जबकि चौथा छुट्टी पर घर आया भारतीय सेना का जवान है।