डमटाल पुलिस को सगेड़ में नाके के दौरान मिली सफलता
अशोक ठाकुर। इंदौरा : एसपी विमुक्त रंजन के निर्देशों के चलते थाना डमटाल के अंतर्गत सगेड़ पुल में डमटाल पुलिस द्वारा नाका लगाया था। नाके के दौरान एक कार में नशे लेने आए तीन युवकों को पकडऩे में पुलिस ने सफलता हासिल की है। तीनों युवक धर्मशाला से सूरजपुर के पास सगेड़ पुल चिट्टा लेने आए थे।
यह जानकारी डमटाल थाना के अतिरिक्त डीएसपी विशाल वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने नाके के दौरान गाडिय़ों की चेकिंग कर रही थी, उसी समय एक कार आ रही थी, जब इस कार की तलाशी ली गई, तो तलाशी के दौरान कार से 7.40 ग्राम चिट्टा बरामद किया और तीनों युवकों को हिरासत में लिया गया। डमटाल थाना परिवीक्षा काल डीएसपी विशाल वर्मा पुलिस टीम सहित और तीनों युवकों की तलाशी लेने के बाद चिट्टा बरामद कर उन तीनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना डमटाल में लाया गया।
डमटाल थाना परिवीक्षा काल डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रमन पुत्र हरि सिंह गांव बड़ोल, धर्मशाला, दूसरा आरोपी विकरण नारयण पुत्र विमल गांव दाड़ी, तीसरा आरोपी विशव सेन पुत्र प्रवीण सेन एयरपोर्ट रोड टूटू शिमला के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना डमटाल में मामला दर्ज कर लिया गया है। ज्ञात रहे कि इनमें से दो पर धर्मशाला में पहले भी एनडीपीसी के मामले दर्ज हैं। जांच में पाया कि यह लोग छन्नी बेली से चिट्टा लेकर वहां बेचते थे। डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
12600 रुपये सहित चार जुआरी धरे
इंदौरा। थाना इंदौरा के अंतर्गत आते गांव कपतियाल में जुआ खेलते हुए चार लोगों पर मामला दर्ज किया है। थाना इंदौरा प्रभारी सुरिंदर धीमान ने बताया कि जब वह रूटीन गश्त पर थे, तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गांव कपतियाल में जुआ खेला जाता है अत: अगर अभी दबिश दी जाए, तो जुआरी पकड़े जा सकते हैं। गुप्त सूचना के आधार पर जब वहां दबिश दी गई, तो मौके से 12600 रुपये सहित चार लोगों को धर-दबोचा। सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
चरस बेचने की आरोपी महिला न्यायिक हिरासत में
गगल। चरस रखने की आरोपी महिला को आज सीजीएम कोर्ट कांगड़ा द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिन पहले नारकोटिक सेल तथा गग्गल पुलिस की संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान पंजाब की एक महिला जो कि बगली में रहती है तथा मटौर में ढाबा चलाती है से 177 ग्राम चरस तथा कुछ नकदी बरामद की गई थी, जिसे आज गग्गल पुलिस थाना प्रभारी के नेतृत्व में सीजीएम कोर्ट कांगड़ा में लाया गया तथा फिर से उक्त महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में फिर से भेज दिया गया। गगल पुलिस थाना प्रभारी मेहर दीन ने इसकी पुष्टि की है।