हिमाचल दस्तक, मुनीश सूद। जयसिंहपुर
रविवार को आयोजित होने वाली पटवारी परीक्षा में जयसिंहपुर उपमंडल में 3200 परीक्षार्थी उपमंडल में बनाए गए 10 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे। पटवारी परीक्षा आयोजित करने के लिए हुई बैठक के उपरांत पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीएम विक्रम महाजन ने बताया कि कंवर दुर्गा चंद कालेज जयसिंहपुर में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 700 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जयसिंहपुर में 300, बी के पब्लिक स्कूल जयसिंहपुर के दो परीक्षा केंद्रों में 700, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोअर लंबागांव के परीक्षा केंद्र में 400 और आलमपुर के मिनर्वा पब्लिक स्कूल के दो परीक्षा केंद्रों में 600 था। कोटलु और लाहट स्कूलों के परीक्षा केंद्रों में क्रमशः 200 व 270 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों के रोल नम्बर 15 नवम्बर तक नहीं पहुंचेंगे वो hpkangra.nic.in पर जाकर अपने रोल नम्बर और परीक्षा केंद्र की डिटेल देख कर और एसडीएम कार्यालय में जाकर अपना फोटो व पहचान पत्र ले जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों के नाम और पते में कोई टाइपिंग गलती होगी तो वो अपना पहचान पत्र दिखा कर परीक्षा में बैठ सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन व कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र के कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने परीक्षार्थियों से आग्रह किया कि वो अपना-अपना क्लिप बोर्ड अवश्य लेकर आएं।